बक्सर खबर : नगर परिषद चुनाव में शामिल होने वाले मतदाता ध्यान दें। अगर आप किसी वार्ड से चुनाव लडऩा चाहते हैं। या आपका नाम जिस वार्ड में आप रहते हैं। उसमें है भी या नहीं। या नई मतदाता सूची में हटकर किसी दूसरे वार्ड में चला गया है। तो अभी से सचेत हो जाए। क्योंकि इस बाहर बहुत से लोगों का नाम दूसरे वार्ड में चला गया है। इसके निष्पादन के लिए अनुमंडल प्रशासन आपत्ति प्राप्त कर रहा है। लेकिन अब इसमें महज दो दिन शेष बचे हैं। इस लिए आवेदक जल्दी करें। इसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी है। कहने को तो तीन दिन शेष हैं। बीच में एक दिन रविवार है। जिस वजह से दो दिन ही आपत्ति का आवेदन दिया जा सकता है।
कैसे पता करें किस वार्ड में है नाम
बक्सर : नगर परिषद में कुल 34 वार्ड हैं। चुनाव के लिए वार्ड का सीमांकन बदला नहीं गया है। वह पूर्ववत है। लेकिन मतदान की सुगमता के लिए मतदाता सूची का विखंडान किया गया है। इन कारणों से वार्ड एक के लोगों का नाम कहीं छह में तो कहीं 34 के लोगों का नाम 12 में जुड़ गया है। किसका नाम किस वार्ड में है। यह जानने के लिए मतदाता सूची नगर परिषद कार्यालय, डाक घर, अनुमंडल कार्यालय, गजाधर गंज डाकर घर आदि प्रमुख जगहों पर रखी गई है। संबंधित वार्ड के लोग वहां जाकर सूची देख सकते हैं। अथवा चुनाव लडऩे के इच्छुक लोगों से भी वास्तविकता का अवलोकन कर सकते हैं।