बक्सर खबर : नगर परिषद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार और उनके चुनाव अभ्यर्थियों की बैठक शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में हुई। उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन, खर्च की गई राशि का साप्ताहिक विवरण देने संबंधी जानकारी दी गई। निर्वाची पदाधिकारी गौतम कुमार ने सभी को बताया। कोई भी उम्मीदवार किसी दीवार पर बैनर पोस्टर नहीं लगाएंगे। उन्हें अपने चुनाव कार्यलय व प्रचार वाहन पर बैनर लगाने की अनुमति है।
इसके अलावा कहीं अन्य इसका प्रयोग आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। इसके अलावा प्रत्याशी प्रत्येक दिन के खर्च का ब्योरा रजिस्टर में संधारित करेंगे। छह दिन पर उसे निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर जांच भी करानी है। साथ ही सभी को यह जानकारी दी गई। 9 से 11 मई के बीच बाजार समिति परिसर में ईवीएम का रेंड माइजेसन होगा। जिसे उम्मीदवार अथवा उनके इलेक्शन एजेंट जाकर देख सकते हैं।