बक्सर खबरः गुरूवार को दोपहर समरहाणालय कक्ष में जिलाधिकारी रमण कुमार के नेतृत्व में समीक्षा बैठक का का आयोजन किया गया। जिसमें नव विंदूओं पर समीक्षा हुई। जिसमें नगर परिषद चुनाव पर विशेष चर्चा हुई। नगर निकाय निर्वाचन से सम्बंधित सभी कार्यो को ससमय निष्पादित करने का आदेश, किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता के लिए सम्बंधित पदाधिकारी के विरुद्ध की जायेगी कठोर कार्रवाई । स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण करने का दिया गया निदेश। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रत्याशियों के विरुद्ध दर्ज करें प्राथमिकी।
इसके साथ शराब बंदी के लिए सघन छापामारी एवं लगातार कानूनी कार्रवाई के लिए सभी अधिकारी को टास्क दिया गया। जिसमें थानाध्यक्ष, सीओ, उत्पाद अधीक्षक, बीडीओ, एसडीपीओं व एसडीओं व वरीय उप समाहर्ता को चेतावनी दी गयी। शराब बंदी मामले में लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई। छापेमारी के तहत जो भी जब्त शराब को किया जायेगा विनष्ट एवं जब्त गाड़ी एवं मकान को किया जाएगा नीलाम। इसके बाद सभी सीओ व एसडीओ को अग्नि काण्ड एवं वज्रपात से बचाव हेतु चलायें जन जागरूकता अभियान एवं करें प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। अग्निकांड, वज्रपात एवं अन्य आपदा से पीड़ित परिवार को 24 घंटे के अंदर राहत वितरण करें। विलम्ब होने पर सम्बंधित सीओ व एसडीओ पर होगी कार्रवाई। इसके साथ सात निश्चय कार्यक्रम में तेजी लाने का भी दिशा निर्देश दिया गया।