नया भोजपुर में आयोजित हुआ कौमी एकता समारोह

0
603

बक्सर खबर : नया भोजपुर में मंगलवार को कौमी एकता सह मिलन समारोह संपन्न हुआ। ग्राम कचहरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग शामिल हुए। पंचायत द्वारा दुर्गा पूजा और मुहर्रम कमेटी को सम्मानित किया गया। शांति पूर्ण माहौल में आपसी भाई-चारे को मजबूत करने की इस पहल के कार्यक्रम की सभी ने सराहना की। बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए राज परिवार के शिवांग विजय सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर इस तरह का कार्यक्रम प्रशंसा के योग्य है। मुझे लगता है नया भोजपुर की पंचायत ने यह पहल कर मिसाल कायम की है। आज जरुरत है, सभी को साथ लेकर चलने की। जिससे अमन और भाइचारे को बढ़ावा मिले। इस मौके पर पूर्व बीस सूत्री सदस्य सफराज अहमद, विनोद ठाकुर जिला पार्षद, नया भोजपुर के ओपी प्रभारी सुधीर कुमार, बचन यादव मुखिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता राजू कुशवाहा ने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here