बक्सर खबरः नवाजत को पुलिस को ले जाने के बाद उग्र लोगों ने स्ड़क जाम कर दिया। मामला नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव का है। जहां सोमवार की शाम चार माह पूर्व जन्में एक बच्चे को जुबेनाइल जसटीस्ट वोर्ड के निर्देश पर पुलिस उठा लाई। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे तो कहा गया कि कल आपको बच्चे को जुबेनाइल जसटीस्ट वोर्ड सुर्पद कर देगा। जब ग्रामीण आज पहुंचे थे वोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर बच्चे को देने से मना कर दिया। इसके खिलाफ उग्र ग्रामीण बच्चे की मांग को लेकर एनएच 84 को जाम कर दिये है। पुलिस के अनुसार यह बच्चा चार माह पूर्व पुराना भोजपुर निवासी अनिल माली को चार माह पूर्व मई में खेतों में मिला था।
जिसके बाद से वह बीना किसी को सूचना दिये वह बच्चे का पालन-पोषण कर था। कल जुबेनाइल जसटीस्ट वोर्ड के मेम्बर हमारे पास आये इसकी सूचना दी। जिसके बाद हमलोग अनिल माली के घर पहुचे जहां यह शिशु बरामद हुआ। जिसको लेकर बोर्ड के सदस्य बक्सर चले गये। आज लोग गये थे जिसके बाद वहां क्या हुआ इसकी जानकारी हमें नही है। जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने एनएच को जाम किये हुए है।