बक्सर खबर : डीएवी स्कूल की बस गुरुवार की सुबह बड़ी नहर में पलट गयी। दुर्घटना सात बजे के लगभग हुयी। बस नंबर 18 जो बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। ज्योति चौके के पास बने डायवर्सन से पलट गयी। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी बच्चे निकाल लिए गए। कोई हताहत नहीं हुआ। उन्हें हल्की चोटें आयी है। परिवार के लोग भी दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गए। वे अपने-अपने बच्चों को लेकर घर और अस्पतालों की तरफ भागे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना की वजह कुहासा नहीं चालक की लापरवाही है। बस बच्चों को लिए सिंडिकेट की तरफ से बाइपास होते डायवर्सन पर पहुंची। इतने में पीछे से किसी ट्रक वाले ने टक्कर मार दी। चालक गाड़ी खड़ी कर उससे जा भीड़ा। संभवत: उसने हैंड ब्रेक नहीं लगाया था। तीस बच्चों से भरी बस नहर में ढुलक गयी। किसी को बचने का मौका भी नहीं मिला। यह नजारा देख आस-पास के लोग दौड़े। व्यस्त स्टेशन रोड से काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। सबकी तत्परता से बच्चों को निकाल लिया गया।