नही मिला नीरा का लाइसेंस तो किया हंगामा

0
1176

बक्सर खबरःशनिवार को नीरा का लाइसेंस नहीं मिलने से नाराज पासी समाज के लोगों ने अंचल कार्यालय के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि एक्साईज विभाग बक्सर द्वारा राज्य सरकार के निर्देश पर ताड़ तथा खजूर के पेड़ो से नीरा निकालने के लिए पेड़ो के बंदोबस्ती का काम अंचल कार्यालय को दिया गया है। लेकिन जब पासी समाज के लोग पेड़ो की बंदोबस्ती के संबंध में अंचल कार्यालय पहुंचे तो किसी भी स्तर से उन्हें कुछ भी नहीं बताया गया और न ही पेड़ो के बंदोबस्ती ही करवाया जा रहा है।

पासी समाज के लोगों ने कहा कि उनके द्वारा सीआई तथा सीओ से गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन अब तक पेड़ो का बंदोबस्ती नहीं कराए जाने से उनका व्यवसाय चैपट हो रहा है। जिससे भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रदर्शन करने वालों में गजाधर चैधरी, केषोे चैधरी, रंजीत चैधरी, चुन्नू चैधरी, सुरेश चैधरी, सुभास चैधरी समेत अन्य लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here