नाच के दौरान मारपीट, छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
3826

बक्सर खबर : नाच देखने के दौरान बुधवार की रात कोरानसराय थाना के मठिला गांव में जमकर मारपीट हुयी। नचदेखवा ग्रुप और बारातियों के बीच हुए हिंसक विवाद में दुल्हे के भाई संतोष साह को गंभीर चोट आयी। जिसे उपचार के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं लड़की के पिता लक्ष्मण साह की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। गांव के ही विशाल सिंह, पिंटू सिंह, सुमन सिंह आदि को अभियुक्त बनाया गया है। गुरुवार की सुबह गांव में यह चर्चा हुयी कि मारपीट से नाराज दुल्हा पक्ष के लोगों ने लड़की की विदाई भी नहीं करायी। ग्रामीणों के अनुसार रोहतास जिले के ग्राम गोडारी थाना काराकाट से बारात आयी थी। तंबू में नाच हो रही थी। इसी दौरान मारपीट हो गयी। मारपीट के कारण बारात में भगदड़ मच गयी। किसी तरह शादी की रस्म पूरी हुयी। मामला शांत हुआ, पर विदाई नहीं हो पायी। अपना दुखड़ा सुनाने गुरुवार को पिता थाने पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here