नालंदा ने मुंगेर को 3-0 से हराया

0
399

बक्सर खबरः राज्यस्तरीय महिला फुटबाॅल टुर्नामेंट सैयद एजाज हुसैन कप 2015-16 के लीग मैच डी.के. एम. कालेज डुमरी खेल मैदान में खेला गया। जिसमंे नालंदा ने मुंगेर की टीम 3-0 से हराया। नालंदा टीम की खिलाड़ी सोनी कुमारीने 10वें मिनट पर पहला गोल दागकर बढ़त बना ली। वहीं भारती कुमारी ने खेल के 15वें मिनट पर दूसरा गोल दागी। इसके साथ ही नालंदा की टीम ने मैच में पहले हाफ तक 2-0 के बढ़त के साथ मैच में पकड़ बना ली। हाफ टाइम के बाद खुशबु ने 12 मिनट में गोल दाग बढ़त को और मजबूत किया। खेल समाप्ति पर नालंदा को 3-0 से बिजयी घोषित किया गया। वही पुरूष के दुसरे मैच में स्व गोपाल दास फलाहारी स्मृति अंतरराज्यीय फुटबाल मैच में टाउन क्लब गाजीपुर और पुराना भोजपुर फूटबाल क्लब के बीच मैच हुआ जिसमें गाजीपुर ने भोजपुर को 1-0 से हरा टुर्नामेंट पर कब्जा जमाया। इसके पूर्वएकदिवसीय फुटबाल मैच का उदघाटन जिला पार्षद बंटी शाही, भरत मिश्र, पूर्व जिला पार्षद कमलबास कुंवर, सोनू सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर इस्लाम मुखिया, प्रेमसागर कुमार, शिवजी पांडेय, शंकर जी, कांगे्रस नेता भोला ओझा सहित दर्जनों मुख्य अतिथी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here