बक्सर खबर : शहर के चरित्रवन इलाके में सोमवार को शराबियों का मजमा लगा रहा। हर आने जाने वाले ने बताया पूरा इलाका शराब की तीखी गंध से परेशान है। पता नहीं कहां से इतनी शराब लाई गई है। जिससे चरित्रवन, का पूरा इलाका शराब की गंध से पट गया है। पता चला पावर हाउस के पास स्थित गोदाम में शराब नष्ट की जा रही है। वह भी एक दो लीटर नहीं कुल 87 हजार लीटर। उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया सुबह दस बजे से शराब नष्ट करने का कार्य चल रहा है। रोलर चला शराब की बोतलों को नष्ट किया जा रहा है।
इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 5 लाख रुपये। सुबह दस बजे शराब को नष्ट करने का जो सिलसिला शुरु हुआ। वह रात दस बजे तक चला। यह सबकुछ शराब गोदाम के कैंपस में हो रहा था। किराए का यह गोदाम कभी विश्वामित्र कोल्ड स्टोरेज हुआ करता था। इसी परिसर को उत्पाद विभाग ने कुछ वर्ष पहले किराए पर लिया था। यहां पिछले कुछ महीनों से शराब नष्ट करने का काम चल रहा है। पदाधिकारी आते हैं। उनकी देखरेख में शराब नष्ट होती है। लेकिन सोमवार को शराब नष्ट करने का जो क्रम शुरु हुआ। वह अब तक की जिले की सबसे बड़ी खेप है। जिसकी वजह से गोदाम के आस-पास की नालियों में शराब रीस कर पहुंच गई है। जिसे पी कर आवार कुत्ते पागल से हुए घूम रहे हैं।