बक्सर खबर : आइ इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन जिला इकाई की बैठक गुरुवार को जिला कार्यलय में हुई। उपस्थित सदस्यों ने कहा 1 सितम्बर को यहां लौंग मार्च पहुंचेगा। जो कन्याकुमारी से चला है। यह मार्च शिक्षा और रोजगार के लिए निकला है। भव्य स्वागत के साथ दो सितम्बर को स्टेशन रोड में बैठक आयोजित की गई है। जिसमें चुनाव सुधार, सार्वजनिक उपक्रमों को बचाने, निजी क्षेत्र में आरक्षण, दलित-अल्पसंख्यक व आदिवासी महिलाओं पर बढ़ते हमले के विरुद्ध चर्चा होगी।
बैठक को राज्य सचिव सुशील कुमार ने संबोधित करते हुए इन बातों की चर्चा की। इस मौके पर जिला सचिव बिमल कुमार सिंह, रीतेश कुमार एआईवाईएफ संगठन भी शामिल हुआ। जिसमें रीतेश कुमार, प्रभात कुमार, पृथ्वी राज, संतोष पांडेय, कौशल, कन्हैया चौहान, विशाल, मंटू, प्रदीप, राकेश, मोनू, राज, ऋषिकेश, दुर्गेश, अखिल आदि शामिल रहे।