बक्सर खबर : एमवी कालेज में चल रहे इंटर परीक्षा मूल्यांकन कार्य का गुरुवार शिक्षकों ने बहिष्कार कर दिया। इस कार्य में लगाए गए नियोजित शिक्षकों ने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन जब तक हमें नहीं मिलेगा। हम इस कार्य का बहिष्कार करेंगे।
सरकार इस कार्य को उन्हीं शिक्षकों से कराए जिसे सरकार अपना शिक्षक मानती है। यह कहते हुए मूल्यांकन कार्य में लगे सभी शिक्षक कार्य छोड बाहर निकल गए। उनकी मांग का सभी शिक्षक संगठनों ने समर्थन किया है। वहीं दूसरी तरफ बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने भी समाहरणालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया है। इसके लिए 15 मार्च को एमपी हाई स्कूल में बैठक भी हुई थी। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने की।