बक्सर खबर : नावानगर मुख्यालय के समीप नियोजित शिक्षको की बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व मेंबै आहूत की गई। संचालन मो0 मुमताज अली ने किया। उपस्थित शिक्षको ने सर्व सहमति से सामान काम सामान वेतन की मांगराज्य सरकार से करते हुए मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन के बहिष्कार का समर्थन किया।
साथ ही बैठक में 17 अप्रैल को जिला में आयोजित धरना में भागलेने व 18 को प्रखंड में मशाल जुलुस निकालने का निर्णय लिया गया। 19 को समूहिक हड़ताल करने पर चर्चा की गई। राज्य स्तरीयसंघ के आह्वान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से रोहित कुमार, रविन्द्र कुमार, सुनील कुमार सिंह, रजनीश प्रधान, सुबोधकुमार, अजित सिंह, नीतू सिंह, सिमा कुमारी, रामवती देवी, सोनिका कुमारी, राजेश यादव, अभय पांडेय, राज कुमार शर्मा, शैलेंद्र कुमार सहित शिक्षको ने बढ़चढ़कर भाग लिया।