निशाने पर चढ़े जिला पार्षद, डीएम ने पकड़ ली गाड़ी

0
1772

बक्सर खबर : चक्की के निवर्तमान जिला पार्षद सोनू सिंह के खिलाफ किसी ने राजनीतिक साजिश की है। क्योंकि चुनाव प्रचार की अनुमति होने के बाद भी उनके वाहन को पकड़ लिया गया है। इसका आरोप लगाते हुए उन्होंने इंसाफ की मांग की है।  शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले डीएम रमण कुमार ने उनकी गाड़ी जब्त कर कृष्णाब्रह्म थाने को सौंप दी। उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं गाड़ी पर माइक लगाने का आरोप है। वहीं चक्की के पार्षद का कहना है कि उनके खिलाफ यह सब जानबूझ कर किया गया है। उनकी गाड़ी में अनुमति के कागजात मौजूद थे। माइक लगाने तथा प्रचार के लिए उक्त वाहन का प्रयोग करने की अनुमति अनुमंडल कार्यालय से मिली थी। पर डीएम ने उनकी एक नहीं सूनी। उन्होंने यह माना कि अनुमति का पत्र गाड़ी के शीशे पर चस्पाया हुआ नहीं था। पर जब डीएम स्वयं ही गाड़ी पकड़ लें तो किसी की क्या मजाल।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here