बक्सर खबर : राजनीति करने वाले अपने चेहरा हर जगह चमकाना चाहते हैं। यह बात पुरानी है और सत्य भी। शनिवार को रात आठ बजे आंदोलन संगठन के बैनर तले केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के विरोध में नारे लगाए गए। जिसका नेतृत्व आंदोलन के जिलाध्यक्ष बिट्टू तिवारी कर रहे थे। प्रदर्शन में कुछ ऐसे ऐसे छात्र नेता भी थे। जो अन्य छात्र संगठनों से जुड़े हैं। तिवारी जब घर पहुंचे तो रात दस बजे के बाद उनको फोन आया। पहले तो उसने नसिहत दी। फिर धमकी देनी शुरु की। जब देखने-दिखाने और परिचय तक पहुंची तो फोन करने वाला गाली बकने लगा।
इससे नाराज तिवारी रविवार को नगर थाना पहुंचे। फोन नंबर 7992451539 को आधार बनाकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फिलहाल उनके आवेदन को प्राथमिकी में परिवर्तित नहीं किया है। अलबत्ता सनहा दर्ज कर लिया गया है। बातचीत क्रम में आंदोलन के अध्यक्ष गिट्टू तिवारी ने कहा हमारा विरोध लोकतांत्रिक था। लेकिन फोन करने वाले ने किसी भी चौक पर गोली मारने की धमकी दी। हम ऐसे लोगों से डरने वाले नहीं। हमने उस व्यक्ति से पूछा कहां हो, बोलो अभी मिल लेते हैं। फोन काट दिया। नहीं तो मुलाकात रात में हो जाती। वैसे तिवारी ग्राम बैरी, थाना इटाढ़ी के मूल निवासी हैं। यहां चीनी मिल में किराए पर रहते हैं।