बक्सर खबर : नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचायी है। इससे विकास का पहिया थम गया है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवद्र्धन ने यह बातें अपने संबोधन में कहीं। वे शुक्रवार को समाहरणालय पर आयोजित पार्टी के धरने का संबोधित कर रहे थे। उनकी अध्यक्षता में पार्टी नेतृत्व द्वारा प्रस्तावित धरना संपन्न हुआ। जिसमें बतौर पर्यवेक्षक संतोष पाठक, डा. अजय सिंह व मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक संजय तिवारी मौजूद रहे। विधायक ने कहा जिस कैशलेस की बात प्रधानमंत्री कर रहे हैं। वह राजीव गांधी की संचार क्रांति की देन है। संतोष पाठक ने कहा सरकार के इस तुगलकी फरमान से सर्वाधिक नुकसान मजदूर व किसान वर्ग का हुआ है। डा. अजय सिंह ने कहा आज पूरा देश कतार में खड़ा हो रुपये-रुपये चिल्ला रहा है। यह सरकार की विफलता है। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया। मौके पर अनिल त्रिवेदी, कामेश्वर पांडेय, उमा पांडेय, राहुल आनंद, बलिराज ठाकुर, राजर्षी राय, विनय सिंह, करुणा निधि दूबे, निरंजन चौहान, साधना पांडेय, त्रिलोकी मिश्रा, बुच्चा उपाध्याय, सुरेश जायसवाल, हरीशंकर त्रिवेदी, पंकज उपाध्याय, प्रभाकर ओझा, सुमन पांडेय, विरेन्द्र राय, अजय ओझा, लालसा देवी, कंचन देवी सुमन पांडेय आदि उपस्थित रहीं। धरना समापन के पूर्व राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया। अंत में अधिवक्ता रविलाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ धरना संपन्न हुआ।