बक्सर खबर : जिला में पंचायत चुनाव नौ चरण में संपन्न हो जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया दस चरण में पूरी होगी। परंतु अपने जिले के ग्यारह प्रखंड़ों का चुनाव नौ चरण में ही संपन्न हो जाएगा।
पंचायत निर्वाचन कार्यालय को मिली सूचना के अनुसार इसका ब्योरा निम्न है।
प्रथम चरण -बक्सर प्रखंड
नामांकन -2 मार्च से 9 मार्च
नामांकन की जांच -12 मार्च
चुनाव चिह्न आवंटन व नाम वापसी -15 मार्च
मतदान- 24 अप्रैल
द्वितीय चरण – चौसा प्रखंड
नामांकन -2 से 11 मार्च
जांच-14 मार्च, वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन-17 मार्च
मतदान की तिथि -28 अप्रैल
तीसरा चरण -राजपुर प्रखंड
नामांकन -8 मार्च से 15 मार्च
नामांकन की जांच -18 मार्च
चुनाव चिह्न आवंटन व नाम वापसी -21 मार्च
मतदान- 2 मई
चौथा चरण -इटाढ़ी प्रखंड
नामांकन -10 मार्च से 17 मार्च
नामांकन की जांच -21 मार्च
चुनाव चिह्न आवंटन व नाम वापसी -26 मार्च
मतदान- 6 मई
पांचवा चरण – डुमरांव एव चक्की
नामांकन -11 से 18 मार्च
नामांकन की जांच -21 मार्च
चुनाव चिह्न आवंटन व नाम वापसी -26 मार्च
मतदान- 10 मई
छठवां चरण -नावानगर
नामांकन -26 मार्च से 2 अप्रैल
नामांकन की जांच -5 अप्रैल
चुनाव चिह्न आवंटन व नाम वापसी -7 अप्रैल
मतदान- 14 मई
सातवां चरण -केसठ-चौगाई
नामांकन -28 मार्च से 4 अप्रैल
नामांकन की जांच – 7 अप्रैल
चुनाव चिह्न आवंटन व नाम वापसी -9 अप्रैल
मतदान- 18 मई
आठवां चरण -ब्रह्मपुर
नामांकन -30 मार्च से 6 अप्रैल
नामांकन की जांच – 9 अप्रैल
चुनाव चिह्न आवंटन व नाम वापसी -11 अप्रैल
मतदान- 22 मई
नौवां चरण -सिमरी
नामांकन -4 से 11 अप्रैल
नामांकन की जांच – 16 अप्रैल
चुनाव चिह्न आवंटन व नाम वापसी -18 अप्रैल
मतदान- 26 मई