बक्सर खबर : पंचायत चुनाव में इस बार कई उलट फेर देखने को मिला। पर सिकरौल पंचायत की जनता ने एक बार फिर अपने पुराने राजनीतिक परिवार पर विश्वास जताया। इस पंचायत से दसकों मुखिया रहे राधा रमण द्विवेदी के पौत्र विभोर द्विवेदी इस बार के चुनाव में मुखिया चुने गए हैं। इससे पहले 2006 से 2011 के बीच इनकी मां रेनु द्विवेदी इस पंचायत की मुखिया रहीं। नए परिसिमन में आरक्षण हटा तो सिकरौल के बैजनाथ सिंह मुखिया बन गए। पिछले पांच वर्षो में उनके कार्यकाल का यह परिणाम रहा कि जनता उनका विश्वास कम हुआ। कुछ मतों का प्रतिशत फिसला और विभोर यह चुनाव जीत गए। पहली बार मुखिया बने इस युवा का तौर-तरीका और रहन-सहन बताता है कि वे अलग सोच रखते हैं। बक्सर खबर से बातचीत के दौरान द्विवेदी ने कहा – हमारे आस-पास के गांवों में समुचित विकास नहीं हुआ। गलियां आज भी र्इट की है। उनको पीसीसी करना, पेयजल के लिए प्रत्येक गांव में चापाकल व शिक्षा व्यवस्था का सुदृढ़ करना हमारी पहली प्राथमिकता है। आज हर पिता अपने बच्चे की शिक्षा के लिए परेशान है। सभी लोग निजी स्कूल का खर्च वहन नहीं कर सकते। इस लिए यह जरुरी है कि इन सभी पहलुओं पर आमजन और शिक्षकों के सहयोग से कार्य हो।