पन्द्रह उम्मीदवारों को एसडीओ ने कराया कमरे में बंद

0
2975

बक्सर खबर : नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन करने पहुंचे उम्मीदवार और उनके समर्थकों की वजह से अनुमंडल कार्यालय में मंंगलवार को गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही। एक समय तो ऐसा आया, जब कानून का पालन करने एवं निर्वाचन नियमों की बंदीश के कारण लगभग पन्द्रह उम्मीदवारों को एसडीओ गौतम कुमार ने कमरे में बंद करा दिया। अगर ऐसा नहीं होता तो उन्हें मायूस हो घर लौटना पड़ता। लेकिन प्रशासन ने सूझबूझ का परिचय दिया।

सभी उम्मीदवारों को समय रहते नामांकन कक्ष में अंदर बुला लिया। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार को इतने उम्मीदवार नामांकन करने पहुंचे। जिससे चाहकर भी तीन बजे तक निपटाया नहीं जा सका। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरुप उसी का नामांकन लिया जाना है। जो अपराह्न तीन बजे तक नामांकन कक्ष में पहुंच जाए। समय अवधि समाप्त होते देख प्रशासन ने शेष रह गए उम्मीदवार, समर्थक व प्रस्तावक को कमरे में अंदर किया। कोई इस समय के उपरांत न कक्ष में दाखिल हो। यह देखते हुए कमरे को बंद कर दिया गया। कर्मचारियों के आने-जाने के लिए एक दरवाजा खुला रखा गया। लेकिन अन्य लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया। इन सभी का नामांकन फार्म जमा कराने में लगभग चार बज गए।

दो वार्ड से चुनाव लडेंगी वर्तमान मुख्य पार्षद

बक्सर : नगर परिषद की वर्तमान मुख्य पार्षद शकुंतला देवी इस बार दो वार्ड से चुनाव लडेंगी। मंगलवार को उन्होंने वार्ड संख्या 4 व 12 से नामांकन किया। वहीं उनके पति अरविंद सिंह ने वार्ड नंबर 14 से पर्चा दाखिल किया हैत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here