बक्सर खबर : मैट्रिक परीक्षा की तैयारियां प्रारंभ हो गयी है। इस बार प्रशासन किसी भी केन्द्र पर नकल करने वालों को बचने का मौका नहीं देगा। इसकी नसिहत देने के लिए सोमवार को डीपीओ विनायक पांडेय ने उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। उनका सीधा कहना था कि अभी से शिक्षक और छात्र यह जान लें। मन लगाकर पढ़े और पढ़ाए। गांव-गांव में इसका संदेश पहुंचाए। छात्र परीक्षा की तैयारी करें अन्यथा इसका परिणाम परीक्षाफल पर भी पड़ेगा। यह बैठक सरकार द्वारा पिछले दिनों नकल कर परीक्षा पास करने वालों के खिलाफ दिए गए बयान के बाद उठाया गया है।