बक्सर खबरः बुधवार से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। जिले के 33 परीक्षा केन्द्रों पर 39,103 शामिल हुए। परीक्षा में 17 हजार 729 छात्र और 21 हजार 374 छात्राएं शामिल रही। सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में अंग्रेजी के सवालों से प्रथम व द्वितीय पाली जुझते दिखे। परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की जांच-पड़ताल के पश्चात् उन्हंे परीक्षा हाॅल में भेजा जाता रहा। जिलाधिकारी रमण कुमार ने सभी केन्द्रों का जायजा लिया।
पुराना भोजपुर में केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे खराब होने पर केन्द्रीयधीक्षक से कारण बताओं नोटिस जारी करने का आदेश दिया। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा बताया गया कि परीक्षा के पहले दिन किसी भी परीक्षा केन्द्र से एक भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किये जाने की सूचना है।