पांचवा दिन- बक्‍सर अनुमंडल के ताजा परिणाम

0
1932

बक्‍सर खबर (2जून): सदर अनुमंडल क्षेत्र के चौसा प्रखंड की मतगणना बुधवार को समाप्‍त हो गयी थी। गुरुवार को तीन प्रखंड़ों में मतगणना कार्य चला। इसमें सर्वाधिक धीमी गति से इटाढ़ी में परिणाम सामने आ रहे हैं। जो नतीजे शाम तक ज्ञात हुए वे निम्‍न हैं

बक्‍सर प्रखंड मुखिया पद

खुटहां -धर्मेन्‍द्र सिंह- 2097, दूसरे स्‍थान पर हवलदार सिंह – 1316

उमरपुर- विरेन्‍द्र राय- 832, दूसरे स्‍थान पर धनंजय मिश्रा- 756

सोनवर्षा – संतोष ठाकुर -641, दूसरे स्‍थान पर अनिल सिंह- 550

दलसागर – मतगणना अधूरी है

बरुना- शुक्रवार को हाेगी मतगणना

राजपुर प्रखंड मुखिया पद 

बन्‍नी – रेहाना खातुन- 1039, दूसरे नंबर पर आशा देवी- 1030

धनसोई- मनोज प्रसाद- 1872, तुलसी साह 1158

समहुता- रुबाना परवीन- 1069, दूसरे स्‍थान पर बबिता देवी- 838

मटकीपुर- अमृता देवी( पूर्व मुखिया हरेन्‍द्र यादव की बहू): 1265, दूसरे स्‍थान पर मंजू देवी प्रथम- 900

दूल्‍फा- रिंकू देवी- 1160, दूसरे स्‍थान पर कमला देवी- 720( इसकी अधिकारिक घोषणा ज्ञात नहीं है)

कैथहर कला- पूर्व मुखिया सुशीला देवी यहां से चुनाव जीत गयी है। हारने व जीतने वााले के कुल मतों कीी प्रशासनिक जानकारी अभी प्रातप्‍त नहीं हो पायी है।

इटाढ़ी प्रखंड मुखिया पद – 

नारायणपुर- रामकरेश सिंह -687, दूसरे स्‍थान पर हरेन्‍द्र चौहान- 562,

दिवान के बड़का गांव- रिंकू देवी- 1099, दूसरे स्‍थान पर कविता देवी -1037

बड़का गांव दक्षिणी पश्‍चिमी बीडीसी पद से साेनू कुमार उर्फ साेनू सम्राट 1564, दूसरे स्‍थान पर निर्मल कुमार 564( इस सीट से सोनू कुमार ने एक हजार मत से बीडीसी का चुनाव जीता है। जो जिले में बीडीसी पद का रिकार्ड मत है)

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here