बक्सर खबरः 10 अप्रैल को होने वाले पांचवे चरण के पंचायत चुनाव के लिये शनिवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन मुखिया पद के प्रत्याशियों की भीड़ अधिक रही। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कुल 75 उम्मीद्वारों ने नामांकन फार्म भरा। जिनमें अकेले मुखिया पद के लिए 27 उम्मीद्वार थे। इसके अलावे बीडीसी के लिये 19, सरपंच के लिये 6, पंच सदस्य के लिये 3 व वार्ड सदस्य के लिये 20 ने नामांकन फार्म दाखिल किया।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पांच पदों पर होने चुनाव के नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में अलग अलग कुल पांच काउंटर बनाये गये थे। हर काउंटर पर एआरओ नियुक्त थे। पहले दिन मुखिया पद के लिये जिन प्रमुख प्रत्याशियों ने नामांकन किया उनमें निवर्तमान उपप्रमुख देवेन्द्र सिंह ने मठिला पंचायत से वही मठिला से ही विजय सिंह व गुलाब प्रसाद केशरी, कोरानसराय से रेखा देवी, सोनापति देवी व हफीजन बीबी, मुंगाव से उमेश यादव व वशिष्ठ सिंह, कुशलपुर से उमेश राम व अवध बिहारी राम, कनझरूआं से जितेन्द्र भर विक्रमा साह व कृष्णकांत शर्मा अटांव से सुनीता देवी व शीला देवी चिलहरी से रीना देवी आदि ने नामांकन पत्र दाखिल किया।