बक्सर खबर : पांच वर्ष की बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने ही ऐसी हरकत की है। उसका उल्लेख नहीं किया जा सकता। घटना मंगलवार की शाम कृष्णाब्रह्म थाना के सोवा गांव में घटी। पांच से छह साल उम्र की बच्ची खेलते हुए पड़ोसी जब्बार अंसारी के घर चली गयी। उसके तेरह साल के बेटे ने बच्ची के साथ ऐसी घिनौनी हरकत की। जिससे बच्ची का परिवार ही नहीं पूरा गांव ही सकते में आ गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामला सांप्रदायिक न हो जाए। इस वजह से पुलिस ने बहुत ही सावधानी बरती। गांव के प्रबुद्ध लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया। सबने दुखी परिवार को सांत्वना दी। पुलिस की देखरेख में बुधवार को बच्ची को मेडीकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी भी नाबालिग है। उसका पूरा परिवार वहां से फरार हो गया है।