बक्सर खबर : बरौनी रिफाइनरी का पाइप लाइन काट एक बार तेल चोरी प्रयास किया गया। शुक्रवार की रात अपराधियों ने जगदीशपुर और महदह गांव के बीच उस स्थान को चुना। जहां टैंकर ले जाया जा सके। चोर योजना के तहत मिट्टी हटा पाइप लाइन तक पहुंच गए। पाइप को भी काट लिया। मौके पर टैंकर भी पहुंचा पर इसकी भनक पुलिस को लग गई। रात ढ़ाई बजे के लगभग जब मुफस्सिल थाने का दल वहां पहुंचा। पुलिस को आता देख चोर अपना सारा सामान, पाइप, टैंकर सबकुछ छोड़कर भाग निकले।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया वहां से तेल चोरी के प्रयास में इस्तेमाल उपस्कर बरामद हुए हैं। टैंकर भी मौजूद था। सभी को थाने लाया गया है। किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले इसी इलाके में तेल चोरी का मामला सामने आया था। जो स्थल यहां से बहुत दूर नहीं है। एक पखवारे के अंदर दोबारा इस तरह की घटना का होना बड़े गिरोह के तरफ इशारा कर रहा है। क्योंकि जमीन के नीचे से गुजर रहे रिफाइनरी पाइप लाइन को काट तेल चुराना बच्चों का खेल नहीं है। पुलिस के अनुसार वहां से कुछ औजार व कागजात मिले हैं। उस आधार पर अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।