बक्सर खबर : पाल समाज हमेशा से भारतीय संस्कृति का वाहक रहा है। खेत खलिहान से लेकर पशु सेवा का सीख देने वाले इस समुदाय को एस टी समुदाय में शामिल किया जाना चाहिए। इसकी वकालत सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी ने रविवार को पाल चेतना मंच के कार्यक्रम में की। इसके लिए उन्होंने सरकार के स्तर पर प्रयास करने की बात कही। चरित्रवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हृदय नारायण पाल व संचालन ब्रदी पाल ने किया। मौके पर अक्षयबर यादव अध्यक्ष जिला परिषद, राज नरायण पांडेय अध्यक्ष जदयू, शेष नाथ यादव अध्यक्ष राजद को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में कामेश्वर पांडेय, बड़क पाल, डा. मनोज पांडेय, जर्नादन पाल, कमलेश पाल, अनिल उपाध्याय, सुनील पांडेय, मुकेश पाल, रमेश पाल, पारसनाथ पाल, देवधारी पाल, विनिता पाल, गुप्तेश्वर नाथ पाल, श्रीभगवान पाल, रामप्रसन्न द्विवेदी, उधारी पाठक, रिंकू चौबे, पप्पू दुबे, शमशुल हाशमी, सुरेश जायसवाल आदि अनेक लोग शामिल हुए। इसके बाद नगर के सोहनी पट्टी में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ।