पुलिस के हत्थे चढ़े जिले के तीन पशु चोर

0
669

बक्सर खबर : आए दिन मवेशियों की चोरी करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए नंदजी यादव नावाडेरा, थाना भोजपुर ओपी, विरेन्द्र यादव सिमरी, लालजी यादव ग्राम चन्द्रपुरा थाना ब्रह्पुर को जेल भेज दिया गया है। जिले के इन शातिर चोरों को थाना बिहियां जिला आरा की पुलिस ने दबोचा है। सोमवार की रात यह सभी एक गांव में रात के वक्त मवेशी चोरी कर रहे थे। उसे पीकप पर लादते वक्त ग्रामीणों ने इन्हें देख लिया। पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली। जिसका नंबर बीआर 44 पी 6466 है। वहां की पुलिस ने इनकी तस्दीक के लिए जिला पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले इन लोगों ने तिलकराय हाता के मानिकपुर गांव निवासी मनभरन यादव की भैंसे भी चुराई हैं। पुलिस के अनुसार इनके खिलाफ मवेशी चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here