बक्सर खबर : ऐसे लोग जो शराब दुकान के आस-पास बैठकर शराब पीते पाए जाएंगे। उनको हवालात की हवा खानी होगी। एक अप्रैल से होने वाली शराब बंदी के पूर्व ही इस तरह के आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किए हैं। मंगलवार को इस आदेश से सभी थानाध्यक्षों को अवगत कराया गया। पुलिस कप्तान की साप्ताहिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान इसका निर्देश सभी को मिला। एहतियातन यह कदम पंचायत चुनाव को देखते हुए भी उठाया गया है। साथ ही शराब बंदी को प्रभावी बनाने के लिए यह योजना बनी है। एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने थानेदारों से कहा कि सभी पंचायत चुनाव पर कड़ी नजर रखें। जो प्रत्याशी बन रहे हैं। उनकी सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें। आपसी रंजिश में किसी को निशान न बनाया जाए। इस लिए पुलिस को विशेष सतर्क रहने की जरुर है। क्राइम मीटिंग इन्हीं मुद्दो के इर्द गिर्द घूमती रही। लंबित मामलों के निष्पादन पर भी चर्चा हुई।