पुलिस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

0
834

बक्सर खबर : पुलिस स्थापना दिवस समारोह मना रही है। इसके तहत पूरे जिले में सप्ताह भर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। पहले दिन पुलिस लाइन में एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने झंडा फहरा इसका शुभारंभ किया। इसके उपरांत शांति के प्रतीक कबुतर उड़ाए गए। जिसमें डीएम रमण कुमार, जिला जज प्रदीप कुमार मल्लिक व एसपी ने संयुक्त भागीदारी की। इन लोगों ने वृक्षा रोपण कर प्रकृति के प्रति भी अपनी जवाब देही तय की। एसपी ने अपने संबोधन में कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है। हम पुलिस में हैं, हमारे कंधो पर समाज के सुरक्षा की जिम्मेवारी है। जिम्मेवारी उसी के कंधे पर डाली जाती है। जो परिवार का काबिल सदस्य होता है। हम सभी को वह जिम्मेवारी बखुबी निभानी चाहिए।

परेड की शलामि लेते एसपी
परेड की शलामि लेते एसपी

27 तक चलने वाले कार्यक्रमों की रुप रेखा
बक्सर : 23 तारीख की सुबह वीर कुंवर सिंह सेतु से मैराथन दौड़ का आयोजन होगा।
24 को जिले भर में थानों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
25 को मद्य निषेध पर पेंटिंग प्रतियोगिता होगी।
26 को विभिन्न विद्यालयों में यातायात जागरुकता पर परिचर्चा होगी।
27 को मीडिया व प्रशासन के बीच फैंसी मैच, नगर भवन में विचार गोष्ठि व संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here