पुलिस पर पथराव मामले में चार सौ पर एफआइआर

0
186

बक्सर खबरः सोमवार शाम पुलिस पर पथराव मामले में चार सौ लोगों पर एफआइआर हुआ है। जिसमें नव नामजद व चार अज्ञात लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि सोमवार को सिमरी थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर- गंगौली मार्ग पर सहियार गांव के पास सड़क हादसे में स्थानीय युवक ओम प्रकाश ठाकुर की मौत हो गई थी। जिसके बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद ग्रामीण उग्र हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

हलांकि इसमें किसी को चोटें नही आई। परन्तु गंगौल-पुराना भोजपुर मार्ग पांच घंटे तक उपद्रवियों के कारण रणक्षेत्र बना रहा। पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए आस-पड़ोस के थाना की मदद लेनी पड़ी। जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। उपद्रवियों की मांग थी कि भारत दर्शन बस के चालक की गिरफ्तारी व परिजनों को मुआवजे की मांग का लेकर घंटों बवाल मचाते रहे। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस बल जानलेवा हमला, सड़क जाम, सरकारी संपति को नुकसान, के आरोप में नव नामजद समेत चार सौ अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here