बक्सर खबर : बिहार में शराब बंदी को पूर्ण रूपेण लागू करने के लिए पुलिस की भागीदारी सबसे अहम है। यह बात सरकार भी जानती है और लोग भी। इस लिए पुलिस वालों को इसकी शपथ दिलायी गयी। हम शराब नहीं पीएंगे। जब तक वर्दी में रहेंगे दूसरों को भी ऐसा करने से रोकेंगे। सोमवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे पुलिस लाइन में समारोह आयोजित कर एसपी उपेन्द्र शर्मा ने इसकी शपथ सबको दिलायी। उन्होंने कहा कि हम सरकार के वह अंग हैं। जिसका किया धरा सबके सामने होता है। हम पर लोगों की नजर भी होती है और सिस्टम की भी। इस लिए आप सभी यह प्रण लें। जो पहल सरकार ने शुरु की है। उसे हर हाल में अंतिम रुप दिया जाए।