बक्सर खबर : शहर में चल रहे वाहन जांच अभियान के दौरान शनिवार को छात्र के साथ के साथ पुलिस वाले की भिडंत हो गई। पुलिस वाले के कोप के शिकार हुए छात्र धीरज मिश्रा का आरोप है कि पुलिस वाले ने उनसे तीन सौ रुपये मांगे। नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की। इस घटना के विरोध में नएएसयूआई के छात्र नेताओं ने शनिवार को डीएवी स्कूल के समक्ष दोपहर में सड़क जाम किया।
छात्र नेता मांग कर रहे थे। उक्त सिपाही को निलंबित किया जाए। छात्र नेता मुरारी ने कहा हमारी प्रशासन से बात हुई है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। अगर एसपी ने ऐसा नहीं किया। तो हमारा संगठन यूथ कांग्रेस के साथ मिलकर 28 अगस्त को शहर में चक्का जाम करेगा। छात्र नेताओं की इस मांग पर पुलिस कप्तान राकेश कुमार से बक्सर खबर ने बात की। सिपाही ने ऐसा किया इसका प्रमाण सामने नहीं आया है।
अक्सर ट्रिपल लोडिंग जांच में ऐसी शिकायत आती हैं। लेकिन इसकी सत्यता जाने बगैर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। पुलिस अगर शहर में वाहन चेकिंग करती है तो शरीफ लोग प्रशासन की मदद करते हैं। इस तरह का कार्य शहर में नहीं होना चाहिए।