बक्सर खबरः गुरूवार शाम सिमरी अंचल के मझवारी गांव में भोजपुर नाट्य कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अजित चैधरी ने किया। मध्य विद्यालय मझवारी के प्रागंण में दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित भोजपुरी नाटक भाई-बहन के प्यार को दर्शाया गया। जिसमें यह दिखाया गया भाई-बहन के बिना इंसान का जीवन निर्थ क है। क्योंकि मां-बा पके बाद बहन इंसान के जीवन में दुसरा गुरू के रूप पथ निर्धारक होती है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि फिल्मों, गायको, के आने से नाटक की परम्परा विलुप्त सी हो गई है।
युवा में इसका जरा सा भी क्रेज नही है। हमलोगों के जमाने में नवरात्र शुरू होने से दो माह पूर्व युवाओं रामयण, महाभारत, कई अन्य प्रकार के नाटक में भाग लेने के लिए तैयारी शुरू हो जाती थी। परन्तु अब तो न तो युवाओं में इसके लिए उत्साह है ना ही लेखक की नाटक लिख कर युवाओं में इसकी प्रेणा दे सके। चौधरी ने मझवारी के युवकों को बधाई दी जो एकबार फिर परंपरा को जिंदा करने का प्रयास कर रहे है। उद्घाटन के मौके पर अशोक यादव, श्री भगवान यादव, राम अशीष यादव, अनिल चौधरी, महेन्द्र पाशी, जगनरायण यादव, मुन्ना यादव, प्रशांत कुमार सुभाष यादव, रमेश पासवान, खुबलाल यादव, हरिमोहन पाल, हरेराम यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थि थे।