बक्सर खबरः बुधवार को पूर्व सरपंच व अगस्तका्रंति से सिपाही रहे गुलाब सिंह का पुण्यतिथी मनाया गया। उनके 33वीं पुण्यतिथी पर रघुनाथपुर बजार में समाजवादी पार्टी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन डुमरांव कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रतिभा सिंह उनके तैल्यचित्र पर पुष्प व दीपप्रज्जवलित कर किया। सिंह ने कहा कि गुलाब सिंह एक कुशल नेतृत्वकर्ता थे। जिसका परिणाम था कि 48 वर्ष के उम्र में ही अच्छी समातिक ख्याती प्राप्त कर ली थी। परन्तु यह क्षेत्र दुर्भाग्य रहा कि कम युवा काल में मृत्यु को प्राप्त हुए।
वही सपा जिलाध्यक्ष ने कहा गुलाब सिंह जी हमारे लिए ही नही पुरे युवाओ के लिए आदर्श थे। वहीं सपा के मीडिया प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि गुलाब सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री हरिहर सिंह जी के काफी करीबी थे। उनका पुण्यतिथी अगल साल पुरे जिला भर में सपा मनायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलाकांत सिंह व संचालन श्रीनिवास पाठक ने की। इस मौके पर डा. ओमप्रकाश सिंह, सी.के.पाण्डेय, विरेन्द्र यादव, अखिलेश सिंह समेत दर्जनों समाज सेवी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।