बक्सर खबर : स्कूल में प्रद्युम्न की हुई हत्या ने मानवता को शर्मशार कर दिया है। इसके विरोध में बुधवार को शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। छात्र राजद और डीएसएस के युवकों ने इसमें हिस्सा लिया। नगर के अंबेडकर चौक से ज्योति चौक तक निकले मार्च में शामिल युवाओं ने ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही बच्चों के साथ इस तरह के अमानवीय कृत्य करने वालों की घोर आलोचना की।
ज्योति चौक पहुंच युवाओं ने शोक सभा आयोजित कर पीडि़त परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। सूचना के अनुसार अजय कुशवाह प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र राजद, दीपक यादव अध्यक्ष छात्र राजद, जितेन्द्र चौधरी अध्यक्ष डीएसएस, विशाल कुमार, रोहित कुमार, सादाब आलम, जीतू यादव, तनवीर आलम, मनीष यादव, विवेक यादव आदि शामिल हुए।






























































































