बक्सर खबरः प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण सड़क के बीचों-बीच मानवता शर्मसार होती रही। परिजन हाथ जोड़ रहे थे। विनती कर रहे थे। परन्तु कोई रास्ता नहीं था। पुलिस मूकदर्शक बन तमासा देख रही थी। क्योकि डुमरांव में जाम की समस्या नासूर बन चुकी है। परन्तु मंगलवार को उस वक्त स्थिति गंभीर हो गई जब गंभीर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेस स्टेशन रोड में फंस गई। न तो वह आगे जा रही थी, न ही पीछे। परिजन लाचार और बेबस, कभी पुलिसवालों के पास तो कभी गाड़ी वालों के पास घंटो साइड़ देने के लिए हाथ जोड़ते दिखे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह जाम बस स्टैंड से हरिजी के हाता तक लगा था। जिस कारण सैकड़ो वाहन रोड के दोनोें तरफ फंस गए। स्टेशन रोड में अतिक्रमण और नगर परिषद द्वारा किनारे बनी नाली की सफाई होने तथा उससे निकलने वाले कीचड़ को सड़क किनारे रखे जाने से सड़क की चैड़ाई घट गई थी। जिससे जाम विकाराल हो गया था। लोग इस दृष्य को लाचार हो देख रहे थे। प्रशासन और नगर परिषद को इसके लिए जिम्मेदार बता रहे थे। जबकि अतिक्रमण हटाने लिए कुछ माह पूर्व बुलडोजर चलाया था। परन्तु एक बार फिर वह अतिक्रमण के चपेट में आ गया है।