प्रशासन के सामने बाइक ले भागे चोर

0
1737

बक्सर खबरः गुरूवार की सुबह से एनएच 84 पर पुलिस, प्रशासन, व पाब्लिक की भीड़ पागल हाथी को देखने के लिए जमा हुई थी। आस-पास के इलाके से सैकडों की संख्या में लोग पहुंच रहे थे। उसी में मझवारी निवासी धीरेन्द्र कुमार यादव भी अपनी नई बाइक लेकर दोस्त के साथ पागल हाथी देखने पहुंचे। सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर खेत में चले गये। बेफिक्र थे क्योंकि वहां भोजपुर, सिमरी, डुमरांव पुलिस के साथ अंचलाधिकारी, बीड़ीओ समेत तमाम अधिकारी व नेता मौजूद थे।

परन्तु धीरेन्द्र जब वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब थी। वहां खड़े लोगों से लगभग एक घंटे पूछताछ की। परन्तु ब्लैक व लाल कलर की पैशन प्रो गाड़ी नम्बर बीआर 44 डी 3291 नहीं मिली। थक-हार कर थाने पहुंच बाइक चोरी की शिकायत दी। ओपी प्रभारी कुणालचंद्र सिंह ने कहा कि घटना के बाद से ही मैं प्रताप सागर में कैंप कर रहा हूं। मुझे इसकी जानकारी उपल्बध नहीं है।

यज्ञ का पोस्टरar

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here