प्रशासन मेहरबान : वृद्ध कैदियों को मिलेगी पेंशन

0
423

बक्सर खबर : जिला प्रशासन ने विभागीय निर्देश के आलोक में सोमवार को जनता दरबार लगाया। यह दरबार खासकर बंदियों के लिए था। डीएम रमण कुमार सुबह दस बजे केन्द्रीय कारा पहुंचे। वहां से दोपहर 12 बजे मुक्त कारागार अपराह्न तीन बजे से महिला कारागार। इन सभी जगहों पर उन्होंने बंदियों फरियाद सूनी। किसी ने मुकम्मल सुविधा की बात रखी तो किसी ने स्वास्थ्य सुविधा की। कुल तीन सौ से अधिक पुरुष और महिला बंदियों की बात सुनने के बाद डीएम ने कई महत्वपूर्ण आदेश दिए। जिसमें कहा गया कि अब प्रत्येक माह जेल में स्वास्थ्य शिविर लगेगा। आधार कार्ड व निवास प्रमाणपत्र भी निर्गत होगा। जो लोग वृद्ध हो गए हैं। उन्हें पेंशन योजना का लाभ मिल सके। इसके लिए विभागीय पहल की जाएगी। इसके लिए बैंक खाते भी खोले जाएंगे। जिनकी सजा पूरी हो गयी है अथवा जो परिहार (विशेष छूट) के दायरे में आते हैं। उनके लिए जेल आइजी से संपर्क कर रिहा करने की कार्रवाई पूरी की जाएगी।  महिलाओं का सशक्त करने के लिए सरकारी योजना एवं समूह बनाकर काम-काज सीखाया जाएगा। यह विशेष शिविर प्रदेश के पहले मुक्त कारागार की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित किया गया। जन संपर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने यह सूचना दी। डीएम रमण कुमार ने बंदियों को जेल प्रशासन के साथ अच्छे संबंध बनाकर रहने, तनाव से मुक्ति के लिए , खेल-कूद, बागवानी, योग, पाक कला, संगीत, अध्ययन एवं उपर वाले (परमात्मा) के प्रति निष्ठा रखने की सलाह दी। डीएम ने जेल की सुरक्षा के लिए मास्ट लाइट लगाने, आस-पास फैल रहे अतिक्रमण को हटाने का निर्देश भी दिया। उनके साथ जिले के सभी वरीय व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here