बक्सर खबर : सब्जी की खेती से जुडी नई तकनीक जानने के लिए शुक्रवार को जिले के 84 किसान यहां से बाहर भेजे गए। कृषि विज्ञान केन्द्र से इन्हें केले का हरा पत्ता दिखाकर सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी व आत्मा के निदेशक रणवीर सिंह ने रवाना किया। कृषको का जत्था देश की प्रतिष्ठित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, शाहॅंशाहपुर, वाराणसी में दिनांक 30 को आयोजित राष्ट्रीय सब्जी उत्पादक प्रतियोगिता1⁄4राष्ट्र्ीय1⁄2 एवं राष्ट्र्ीय किसान मेला-सह-सब्जी प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए रवाना हुए। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के कृषि विश्वविद्यालयों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, विकास अभिकरण, गैर सरकारी संगठन एवं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप द्वारा नवीनतम तकनीकी द्वारा उत्पादित कृषि एवं सब्जी उत्पाद का प्रदर्शनी का सजीव प्रर्दशन एवं कृषकों की खेती के समस्याॅं के निदान हेतु कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तो से प्रगतिशील कृषको द्वारा भाग लिया जाएगा। मौके पर उपस्थित सदर विधायक द्वारा बताया गया कि इस तरह के परिभ्रमण कार्यक्रम से कृषक नई-नई तकनीकी एवं नई प्रजातियों के बीज से अवगत होकर अपने खेती में नई तकनीकी के इस्तेमाल से अपने कृषि उत्पाद में वृद्वि कर सकेंगे। उक्त अन्तर्राजीय परिभ्रमण कार्यक्रम में कृषक श्री रामदयाल यादव, श्री निमेन्द्र कुमार चैधरी, मो वसीमुद्यीन एवं अन्य प्रगतिशील कृषक तथा आत्मा संस्थान के दीपक कुमार, रामाकान्त दीक्षित, महेश सिंह, रधुकुल तिलक, बालाजी द्वारा भाग लिया गया। साथ ही कृषको के जत्थे के मार्गदर्शन हेतु टीम लीडर के रूप में सौरभ कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, बक्सर एवं विकास कुमार राय, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, इटाढ़ी द्वारा भाग लिया गया।