प्रश्न पत्र के कारण बाधित हुई बीए पार्ट टू की परीक्षा

1
1887

बक्सर खबर : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा आयोजित स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा के दूसरे दिन भी डीके कालेज में बाधित हुई। प्रश्नप्रत्र कम पड़ जाने के कारण ऐसा हुआ। इस वजह से कालेज प्रबंधन तथा परीक्षार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रश्नपत्र कम पड़ने से केन्द्राधीक्षक द्वारा प्रश्नपत्रों की फोटो स्टेट करा परीक्षार्थियों को बांटना पड़ा। परीक्षा एक घंटा विलंब से शुरू हुई। बाद में परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय दिया गया। जिसका असर द्वितीय पाली के परीक्षा में भी देखा गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रथम पाली में गु्रप सी के फिजीक्स, बाटनी, जुलोजी, भूगोल, मनोविज्ञान आदि प्रतिष्ठा विषयों के तृतीय पत्र की परीक्षा हुई। परीक्षा शुरू होने के पहले  प्रबंधन द्वारा कम पड़े प्रश्नपत्रों को फोटो स्टेट करा वितरण किया गया। बताया जाता है कि सबसे खराब स्थिति फिजीक्स विषय में थी। गौरतलब है कि पार्ट टू परीक्षा के पहले दिन भी सैकड़ो प्रश्नपत्र कम पड़ गए थे। इस संबंध में डीके कालेज के केन्द्राधीक्षक सह प्राचार्य प्रो धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि डीएसएसवी कालेज सिमरी द्वारा देर से परीक्षार्थियों का पीरक्षा फार्म विश्वविद्यालय में जमा किया गया था। जबकि विश्वविद्यालय द्वारा पहले ही सभी केन्द्रों का परीक्षार्थियों की संख्या के अनुपात में प्रश्नपत्र सील कर दिया था। यही कारण है कि प्रश्नपत्र कम पड़ रहे है।

विज्ञापन

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here