बक्सर खबर : सिमरी इंटर कालेज से पढऩे वाले अनेक छात्र इस बार की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि उनका प्रवेशपत्र ही नहीं आया। वहीं दूसरी तरफ कालेज की इस मनमानी का विरोध कर रहे छात्रों के खिलाफ कालेज प्रबंधन ने साजिश रच दी है। प्राचार्य इन्द्राशन प्रधान ने झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है। सोमवार को थाने में दिए गए आवेदन में उन्होंने फाइलें चोरी होने, कालेज में तोड़-फोड़ करने आदि का आरोप लगा दिया है। इस बाबत सिमरी थानाध्यक्ष से पूछा गया है। प्राचार्य ने किन फाइलों के गायब होने की बात कही है। थानाध्यक्ष इसका स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। उन्होंने यह माना कि कुछ छात्र इंटर की परीक्षा में प्रवेश पत्र नहीं आने का विरोध कर रहे थे। कालेज द्वारा उन्हीें छात्रों को घेरने की योजना हो सकती है। अब देखना यह है कि, इमानदार कहे जाने वाले पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा की पुलिस झूठ का साथ देती है या सच का।