फर्जीवाड़ाः मचा हड़कंप जांच में न मिला मंदिर न भगवान

0
3802

बक्सर खबरः मतदाता को राजनीतिक गलियारों भगवान माना जाता है। परन्तु बुधवार को वार्ड रूपी मंदिर में हड़कंप मच गया। भगवान नही मिले तो जांच शुरू हुयी। मामला डुमरांव नगर परिषद् में कई वार्डो में फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल होने की शिकायत के बाद बुधवार को डुमरांव सीओ अमरेन्द्र कुमार ने नगर के वार्ड 15, 20, 21, 25 व 26 में जाकर मतदाता सूची की स्थलीय जांच की। सीओ के जांच में सैकड़ो की संख्या मंें फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने की बात सामने आई है। सबसे अधिक फर्जी मतदाता वार्ड 20 में मिला है। वार्ड 20 के सोनू कुमार ने बताया कि इस वार्ड में मतदाता सूची में सैकड़ो फर्जी मतदाताओं का नाम चढ़ाया गया है। जिसकी लिखित शिकायत नगर परिषद कार्यालय सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों से की गई थी। जिसके आलोक में सीओ द्वारा जांच की गई। स्थलीय जांच के दौरान कई ऐसे मतदाताओं के नाम भी मिले है जिनका न तो उस वार्ड में अपना घर है और न ही वे किराए के मकान में रहते है। जांच में बड़ी संख्या में मतदाताओं के यहा के निवासी होने के सबूत नहीं मिले है।

जिससे साफ जाहिर होता है कि आने वाले नप चुनाव को ध्यान में रखकर ही मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं के नाम अंकित कराए गए है। इस खेल में बीएलओ के मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। फर्जी मतदाताओं की जांच शुरू होने से नप क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया तो ये भी जाता है कि कई अन्य वार्डो में भी ऐसे ही फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज है। इस संबंध में सीओ अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्थलीय जांच में कई मतदाताओं के यहा के निवासी होने के प्रमाण नहीं मिले है। सीओ ने कहा कि जांच रिर्पोट सौंप ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की अनुशंसा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here