बक्सर खबरः पुलिस के लिये सिरदर्द बने रहने वाले कुख्यात मदन सोनार को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को यह सफलता शुक्रवार को देर रात हाथ लगी। जब वहन सेंडिकेट से बुधनपुरा की तरफ जा रहा था। गुप्त सुचना के अधार पर पुलिस उसे पकड़ लिया। उसके पास से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतुस बरामद किये है। मदन पर 15 से अधिक दर्जनों हत्या, लुट, आम्र्स के मामले जिले के विभिन्न थानों दर्ज। मदन सोनार के नाम आते ही व्यवसायी से लेकर पुलिस वाले कांप उड़ते है। उसके उपर कई गम्भीर और संगीन मामले है। जेल में मारपीट से लेकर हाजत में कैदी का कान काटने तक का मामला दर्ज है। इसके बाद भी वह-वह कैसे उसे जमानत मिल जाती है। यह एक सवाल खड़ा करता है एवं जिले कानून व्यवस्था के लचीलापन दिखाता है कि इतना बड़ा अपराधी कैसे बार-बार जमानत पर रिहा हो कर फिर अपराध का खेल खेलता है। इस पर नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि मदन सोनार आम्र्स के मामले में शनिवार की जेल भेज दिया गया है।
एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा कहते है
बक्सर खबरः जमानत उसके अधिकार में है। अमुमन केस में गवाह बदल जाते है इस कारण भी अपराधी बाहर हो जाते है। परन्तु इस बार पुलिस ने खुद पकड़ा है आम्र्स के साथ इसलिए गवाह भी पुलिस है। शिकायतकर्ता भी पुलिस है। इस मामले में पुलिस तत्पर है मदन सोनार को एक माह के अंदर ट्रायल चला तीन साल के लिये कम से कम सजा हो जायेगी। बक्सर पुलिस ने ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया है जो पहले से कुख्यात है सभी जेल के अंदर होगें। अपराधी मुक्त बक्सर बनेगा।