बक्सर खबर : जिले के जाबाज युवा सामाजिक कार्यकर्ता फैज अहमद की ग्यारहवीं पुण्य तिथि मनायी जा रही है। उनकी याद में बुधवार को किला मैदान में टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। पहले दिन के मैच में पटना पेशु और गाजीपुर की टीम बीच मुकाबला हुआ। जिसमें पटना ने सात विकेट से मैच जीत लिया। इसका शुभारंभ करने पहुंचे सदर एसडीओ गौतम कुमार व डीएसपी शैशव यादव ने तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुन: खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और खुद पिच पर बल्लेबाजी कर अपने जोश को परखा। खेल शुरु होने पर पटना की टीम ने टास जीत गाजीपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। 21.2 ओवर में कुल 88 रन बनाकर टीम आउट हो गयी। राहत अंसारी ने 36 एवं मो. सैफ ने 14 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी पटना की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 13.4 ओवर में 89 रन बना मैच जीत लिया। पटना की तरफ से विभूती ने 40 तथा राजीव ने नाबाद 26 रन बनाए। इस टीम के अभिषेक ने तीन तथा कुंदन व विवेक ने दो-दो विकेट लिए थे। मैच के संयोजक व पार्षद नियमतुल्ला फरीदी ने बताया कि इस बार कुल आठ टीमें मुकाबले में हिस्सा ले रही हैं। इनमें पेशु पटना, रेलवे दानापुर, भभुआ, बक्सर, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी व इलाहाबाद का नाम है। इसका फाइनल 17 जनवरी को खेला जाएगा। पहले दिन के आयोजन में अरविंद कुमार सिंह पूर्व नप अध्यक्ष, डा. तनवीर फरीदी, अनिल त्रिवेदी, संजय सिंह, बबन सिंह, श्रवण तिवारी, पप्पू चौबे, दीपक अग्रवाल, अरविंद राम, सेठ छन्नु लाल, इफ्तखार अहमद, रामस्वरुप अग्रवाल, नेतलाल वर्मा, प्रहलाद वर्मा, लता श्रीवास्तव, फंसी आलम, जितेन्द्र वर्मा, दुर्गा प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित रहे। खेल में रेफरी का कार्य फरह अंसारी व भभुआ के अजय कुमार सिंह ने निभाया। अंशु उपाध्याय ने आंखों देखा हाल सुनाया। सहबाज आलम स्कोरर रहे।