बक्सर के जांबाज ने बचाई युवक की जान

0
1025

बक्सर खबर : पुलिस पर अक्सर आरोप लगता है। वह सूचना मिलने के बाद मौके पर देर से पहुंचती है। जिसके कारण अक्सर अनहोनी हो जाती है। इस किवंदती को नकारते हुए बक्सर के जाफर ने ऐसा काम किया। जिसके लिए उसे उत्तर प्रदेश सरकार के पुलिस महानिदेशक ने प्रशस्ति पत्र दिया है। यूपी पुलिस में बतौर चालक ड्यूटी बजाने वाला युवक शहर के सारिमपुर का रहने वाला है। जो फिलहाल गाजीपुर जिले के गहमर थाने में तैनात है। गणतंत्र दिवस के मौके पर उसे डीएम संजय कुमार खत्री ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। ड्यूटी के दौरान बेहतर कार्य के लिए जाफर की बिहार और यूपी में प्रशंसा हो रही है। इस सिलसिले में बक्सर खबर ने जाफर से बात की। उसने बताया कि घटना तीन दिन पहले की है। 23 जनवरी को भदौरा से सटे सेवराई गांव के पास एक युवक डूब रहा था। किसी ने इसकी सूचना 100 नंबर पर दी। फोन मुख्यालय में लगा। सूचना मिलते ही गहमर थाने को वहां से फोन आया। मैं तत्काल गाड़ी लेकर घटना स्थल पर भागा। मेरे साथ दरोगा इन्द्रशेन व सिपाही अरुण हो लिए। कुछ मिनट के भीतर हम लोग वहां पहुंच गए। युवक को पानी से निकाला और अस्पताल पहुंचा दिया। उसे बचा लिया गया। इसकी सूचना डीजीपी पुलिस मुख्यालय को दी गई। वहां से डीजीपी सर ने मेरा नाम इस पुरस्कार के लिए चयनित किया। पच्चीस को वहां से प्रशस्ति पत्र जिला मुख्यालय आ गया। गणतंत्र दिवस पर डीएम सर ने मुख्य समारोह में यह सम्मान मुझे प्रदान किया। मैंने इससे सीख ली है। हमारी तत्परता किसी की जान बचा सकती है। मैं सदैव अपने कर्तव्य पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। बक्सर खबर ने भी इस जांबाज बक्सराइट को धन्यवाद दिया। जय हिन्द।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here