बक्सर के तीन कुख्यात हथियार के साथ गिरफ्तार

0
11865

बक्सर खबरः बक्सर के तीन कुख्यात अपराधी औरंगाबाद में हथियार के साथ पकड़े गए । इनकी गिरफ्तारी रविवार दोपहर औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाने क्षेत्र में हुई। पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने इसकी जानकारी दी। बातचीत में एसपी ने ने बक्सर खबर को बताया कि धीरज मिश्रा, मनीष कुमार सिंह उर्फ करिया व मंगल तिवारी जिले ही नही आस-पास के जिलों में अपना आतंक कायम करने के फिराक में लगे हैं। जिसका परिणाम है कि कल घटना को अंजाम देने जाते वक्त गुप्त सूचना के अधार औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल पुलिस ने पकड़ लिया। गुप्त सूचना मिली की घटना को अंजाम देने के लिए बक्सर के तीन अपराधी सफेद स्कार्पियो गाड़ी से जा रहे है। इसके बाद वहां पुलिस ने जाल बिछाया वे पकड़े गए। इनके पास से एक पिस्टल व दो मैगजीन बरामद हुई है। इसकी सूचना बक्सर पुलिस को मिली। यहां से एक टीम बनाकर औरंगाबाद भेजा गया है।

मंगल तिवारी व मनीष कुमार सिंह उर्फ करिया

सूत्रों कि मानें तो भोजपुर के दाल व्यवसायी प्रदीप कुमार गुप्ता को गोली मार लूटने का असफल प्रयास किया था। जिसमें व्यवसायी घायल हो गया था। उसके बाद से ही बक्सर पुलिस धीरज मिश्रा व उनके तीन साथियों को ढुंढ रही थी। जिस पर कप्तान ने भी अपनी मुहर लगाते हुए कहा कि भोजपुर व्यवसायी कांड़ में धीरज का हाथ होने की पूरी खबर थी। इस तरह बक्सर से गई टीम के वापस आने के बाद ही कुछ विशेष कहा जा सकता है। पुलिस के अनुसार धीरज मिश्रा पिता संतोष मिश्रा  सिकरौल थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर गांव का है। इस पर जिले ही नहीं बिहार के विभिन्न थानों में 21 हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे मामले दर्ज है।

विज्ञापन

उसके साथी मनीष कुमार सिंह उर्फ करिया पिता रामश्रय सिंह अद्यौगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गांव का है। इस पर स्थानीय थाने में 7 हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे मामले दर्ज है। इनका तीसरा साथी मंगल तिवारी पिता मदन तिवारी ग्राम कोपवा  थाना कोरान के खिलाफ डुमरांव थाने में एक माला 307 व आर्म्स  एक्ट के तहत जेल जा चुका है।हलांकि उस दौरान एक जाइलों गाड़ी भी इनके गाड़ी के पीछे थी। जिसमें कृष्णाकांत मिश्रा पिता कमलेश मिश्रा गांव महिला जिला भभुआ, प्रहलाद तिवारी पिता स्वर्गीय रामा शंकर तिवारी गांव नेनुआ थाना डुमरांव जिला बक्सर, प्रशांत कुमार सिंह पिता हरे कृष्णा सिंह गांव कोपवां थाना कोरानसराय जिला बक्सर, शंकर जी साह पिता अजय कुमार साह थाना कोरानसराय जिला बक्सर, संतोष कुमार ओझा पिता त्रिलोकी ओझा गांव ओझाबरांव थाना मुरार जिला बक्सर लोग पकड़े गये है। औरंगाबाद व बक्सर पुलिस इनके हिस्ट्री खंगालने में जुटी है। फिलहाल कुछ नहीं मिला है। जिसके कारण पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here