बक्सर ने मचा दी हलचल, बिट्टू ने दिला दी जीत

0
1895

बक्सर खबर : किला मैदान में चल रहे शशी यादव स्मृति टूर्नामेंट के दूसरे दिन बक्सर और मुगलसराय के बीच शानदार मुकाबला हुआ। खेल शुरु होते ही मुगलसराय टीम के खिलाड़ी आमिर ने पांचवे मिनट में गोल दाग दिया। बक्सर की टीम संभल भी नहीं पाई की दसवें मिनट में उसने दूसरा गोल दाग दिया। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए बक्सर टीम के खिलाड़ी हलचल ठाकुर(जर्सी नंबर 6)  ने 15 वें मिनट में गोल दाग दिया। टीम का उत्साह बढ़ा हलचल ने हाफ टाइम से पांच मिनट पहले दूसरा गोल दाग दिया।

इस तरह हाफ टाइम तक बक्सर की टीम ने खेल को बराबरी पर पहुंचा दिया। हाफ टाइम के बाद खेल शुरु हुआ तो अब दस नंबर जर्सी पहने बक्सर स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी बिट्टू ने जलवा दिखाया। लगातार हैट्रीक गोल दाग कर बक्सर को 5-2 से जीत दिला दी। आयोजन समिति के सदस्य चंदन यादव ने बक्सर खबर को बताया कि बुधवार को फाइनल मैच बक्सर और मोहम्मदाबाद की टीम के बीच खेला जाएगा। साथ ही जन नेता शशी यादव की याद में श्रद़धांजलि सभा का आयोजन भाी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here