बक्‍सर का अदभुत बना डीएवी का इंडिया टापर

0
2124

बक्‍सर खबर : जिले के एक और छात्र ने सीबीएसई परीक्षा में अपना परचम लहराया है। सिमरी प्रखंड के बड़का गांव के रहने वाले अदभुत मिश्रा ने इंटर कला की परीक्षा में 96:2 प्रतिशत अंक लाकर पूरे देश में पन्‍द्रहवां स्‍थान प्राप्‍त किया है। शास्‍त्री नगर पटना डीएवी का छात्र डीएवी स्‍कूल का इंडिया टापर बन गया है। सभी स्‍कूलों की बात करें तो राज्‍य में इसका स्‍थान दूसरा है। इससे अधिक अंक बिहार की एक छात्रा ने अर्जित‍ किया है। इसके पिता धनंजय मिश्रा पटना उच्‍च्‍ा न्‍यायालय के अधिवक्‍ता हैं। उनके साथ ही राजधानी में रहता है। जहां से यह अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा है। अदभुत ने बताया कि उसकी इच्‍छा दिल्‍ली विश्‍व विद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी करने का है। वह न्‍यायिक अधिकारी बनना चाहता है। सफलता का जिक्र करने पर उसने बताया कि प्रत्‍येक दिन पांच से छह घंटे घर पर अध्‍ययन करता था। सभी छात्रों को ऐसा करना चाहिए। जो विषय कमजोर हो। उस पर ज्‍यादा ध्‍यान देना चाहिए। उसका प्रिय विषय अर्थशास्‍त्र है। परीक्षा में उसे सर्वाधिक 99 अंक फिजीकल एजुकेशन एवं भुगोल में 98 प्रतिशत प्राप्‍त हुए हैं। मां निर्मला देवी का बहुत पहले ही स्‍वर्गवास हो गया था। उसके शिक्षकों और पिता ने पढ़ाई में भरपूर सहयोग दिया है। इसका श्रेय उन्‍हीं को जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here