बक्सर खबर : शहर में आटो चालकों की मनमानी से शहर की परिवहन व्यवस्था चरमरा गयी है। इनके खिलाफ सोमवार की सुबह सदर एसडीओ गौतम कुमार ने जांच अभियान चलाया। माडल थाना मोड पर हुई कार्रवाई के दौरान पांच चालक बगैर लाइसेंस के गाडी चला रहे थे। इन सभी के वाहनों को जब्त किया गया। साथ ही इन्हें नगर थाने में बैठा दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि इन्हें उचित जुर्माना अदा करने के बाद छोड दिया जाएगा। नियमा नुसार इनका चालान काट दिया गया है। सुबह-सुबह नगर भ्रमण पर निकले एसडीओ द्वारा चलाए गए अभियान के बाद शहर के आटो चालकों के बीच हडकंप मच गया। सडक पर दौडते वाहन जहां तहां खडे देखे गए।
आज मेरे सामने चौसा स्टेट बैंक के सामने 1 ऑटो चालक ने बाइक को धक्का मार दिया । उसकी उम्र लगभग 17 साल होगी ।
शहर में बहुत कम age के लड़के ऑटो चला रहे है जिससे आये दिन दुर्घटना हो रही है । इसके खिलाफ प्रसासन को सख्त व कठोर कदम उठाना होगा ।