बड़ा बदलाव : आनलाइन होंगे एफआइआर के दस्तावेज

0
1184

बक्सर खबर : पुलिस सिस्टम में बड़ा बदलाव इस माह से देखने को मिलेगा। एक जून से दर्ज होने वाले सभी एफआइआर अब आनलाइन देखे जा सकेंगे। विभाग को चुस्त करने की दिशा में उठाया गया यह कदम। कई लोगों की परेशानी का सबब भी बनेगा। अगर किसी ने आवेदन दिया। तो उसकी समय रहते इंट्री करनी होगी। नावानगर हो या राजपुर का पुलिस स्टेशन। हर थाने की अद्यतन रिपोर्ट अब पटना में बैठे अधिकारी से लेकर एसपी तक स्वयं देख सकेंगे। ऐसी स्थिति में हर अधिकारी पूरी तत्परता से इस बात का ख्याल रखेगा। प्राथमिकी में चुक अथ्‍वा देरी नहीं हो।

अगर ऐसा हुआ तो कमी एक जगह नहीं सबके सामने एक साथ उजागर होगी। इस नए बदलाव के बारे में पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा से बात की गई। उन्होंने कहा जिले के सत्रह पुलिस थानों को एक साथ कम्प्यूटर से जोड़ दिया गया है। इससे दो फायदे होंगे। दस्तावेज एक जगह सुरक्षित हो जाएंगे। साथ आनलाइन सुविधा उपलब्ध हो जाने से पत्रों एवं निर्देशों के आदान प्रदान में भी तेजी आएगी। फिलहाल यह सुविधा चौकी तथा ओपी में नहीं दी गई है। इन्हें आपरेट कौन करेगा? कप्तान ने कहा इसके लिए हर थाने में दो सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया गया है। वे बारी-बारी से इस कार्य को संपादित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here